Breaking Posts

Top Post Ad

एएसयू ने शिक्षक भर्ती के लिए फिर से मांगे आवेदन

इलाहाबाद : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के पदों पर फिर से आवेदन मांगा है। विश्वविद्यालय ने इससे पूर्व 22 अक्टूबर 2016 में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे थे।
एक वर्ष पूरा होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू न हो पाने व नियमों में बदलाव के चलते विश्वविद्यालय ने दोबारा आवेदन मांगा है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें भी फीस डिटेल के साथ दोबारा आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2017 रखी गई है। आवेदन शुल्क, नियम व शर्तो आदि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 30 अक्टूबर से ली जा सकती है। आवेदन सोमवार से किया जा सकेगा। 1इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियम 2009 व संशोधित अधिनियम 2016 के आधार पर विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के कुल 92 पदों पर 22 अक्टूबर 2016 में आवेदन मांगा था। इसमें लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय ने उस समय जो आवेदन का क्राइटेरिया बनाया था वह कानपुर विश्वविद्यालय के परिनियम में शामिल नहीं था। उन नियमों को कानपुर विश्वविद्यालय के परिनियम में शासन की मंजूरी के बाद अप्रैल 2017 में शामिल किया गया। इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय के योग्यता के परिनियम में बदलाव आ गया। इसके अलावा अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को समान अवसर देने के कारण भी दोबारा आवेदन मांगा गया है। रजिस्ट्रार डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उन्हें भी दोबारा आवेदन करना होगा। बस, उनकी फीस दोबारा आवेदन करने पर नहीं लगेगी। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2017 रखी गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook