Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

RO-ARO EXAM: आरओ और एआरओ परीक्षा में ‘ओ’ लेवल कोर्स फिर अनिवार्य

इलाहाबाद : समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में इस बार भी कंप्यूटर का ‘ओ’ लेवल कोर्स आवश्यक अर्हता में शामिल है। शासन ने अपनी ही मंशा को दरकिनार करते हुए इस बार आरओ, एआरओ परीक्षा के अधियाचन में अभ्यर्थियों के लिए ‘ओ’ लेवल कोर्स को अनिवार्य किया है।
यूपीपीएससी एक दो दिनों में इस परीक्षा का विज्ञापन जारी कर सकता है। 1उप्र लोसेआ 2014 से अब तक आरओ एआरओ की यह तीसरी परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। पिछली दो परीक्षाओं में आयोग ने पाया कि इस परीक्षा के लिए ‘ओ’ लेवल कोर्स के अभ्यर्थी कम मिले थे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्र आरओ, एआरओ परीक्षा में भी शामिल होते हैं। अमूमन वे कंप्यूटर के ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र धारक नहीं होते हैं। ऐसे में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पूरी तरह से भर नहीं पाते हैं। शासन की मंशा और परीक्षा के लिए अभ्यर्थी जुटाने की आ रही दिक्कतों को देखते हुए आयोग ने भी इस प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करने का एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया। माना जा रहा था कि शासन इस बार परीक्षा में इसकी अनिवार्यता खत्म कर देगा लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। आरओ, एआरओ के नए अधियाचन में भी कंप्यूटर के ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया गया है। जिसे देखकर आयोग सकते में आ गया। फिलहाल शासन की मंशा को ध्यान में रखते हुए इसका विज्ञापन आयोग में तैयार कराया जा रहा है। पांच सौ से अधिक पदों के लिए होने जा रही परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रस्ताव शासन से मंजूर नहीं हो सका है। इस प्रमाण पत्र के अभ्यर्थी कम ही मिलते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts