Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET News - Himanshu Rana कला वर्ग की उच्च प्राथमिक में सीधी भर्ती के समर्थन में, आखिर क्यों कला वर्ग का टेट लिया जा रहा है

एन०सी०टी०ई की गाइडलाइन्स केवल शिक्षकभर्ती हेतु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षकों की न्यूनतम अहर्ताओं को निर्धारित करने की है , उत्तरप्रदेश में विज्ञान/गणित की सीधी भर्ती में ये प्रावधान अमल में लाया गया था
और वहां उच्च-प्राथमिक टीईटी उत्तीर्ण ही लिए गए थे परन्तु उच्च-प्राथमिक कला वर्ग का टीईटी क्यों हो रहा था यूपी में अब तक समझ नहीं आया है क्यूंकि ये पद प्रमोशन से भरे जाते हैं नाकि सीधी नियुक्तियों से |

कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है तो न्याय-प्रिय सरकार को इसमें दो कार्य करने पड़ेंगे या तो एनसीटीई की गाइडलाइन्स बदलवा दें या प्रमोशन खत्म करके समस्त कला एवं विज्ञान/गणित के शिक्षक सीधी भर्ती हेतु रखे जिसमे शिक्षकों से लेकर अचयनित वर्ग का हर तबका सीधे दौड़ में शामिल हो जिसकी उम्मीद अधिक है और जल्द ही संशोधन की भी उम्मीद है |

आज के परिपेक्ष्य में जब एनसीटीई की गाइडलाइन्स में प्रमोशन जैसा कुछ है ही नहीं और केवल नियुक्ति की बात में टीईटी उत्तीर्ण करना है जिसे पूर्ववर्ती सरकार को हर सीधी भर्ती में फॉलो भी किया गया हो तो राज्य सरकार टीईटी तभी लागू कर सकती है जब उच्च-प्राथमिक के कला वर्ग के पदों पर भी खुली और सीधी भर्ती हो और प्रमोशन का प्रावधान खत्म किया जाए |

हाँ सरकार नियमावली में संशोधन करके कार्यरत शिक्षकों की अन्य किसी परीक्षा को लेने के लिए स्वतन्त्र है लेकिन टीईटी नाम नहीं अगर सीधी भर्ती नहीं है तो |

बाकी होगा कुछ धमाका ही प्रमोशन के लिए धकेलने की प्रथा का समापन खत्म ही होगा और होना भी चाहिए , पढ़ेगा शिक्षक तभी तो आगे बढ़ेगा शिक्षक |

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts