शिक्षक भर्तियों समेत अन्य हजारों भर्तियाँ जांच की आड़ में रहीं टल, समय से परीक्षा न होने से युवाओं का भविष्य संकट में

इलाहाबाद :उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से सपा शासनकाल में हुई भर्तियों की सीबीआइ जांच शुरू है। इससे कुछ अभ्यर्थी खुश हैं वहीं, आयोग ने एपीएस 2013, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज, सहायक सांख्यिकीय
अधिकारी जैसी परीक्षाएं टाल दी हैं। ऐसे ही प्राथमिक स्कूलों की जो भर्तियां अंतिम चरण में हैं या भर्ती के पद खाली हैं, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। पहले कोर्ट ने सरकार की रोक खत्म की फिर नियुक्तियां करने का निर्देश दिया लेकिन, अफसरों ने उन्हें पूरा करने की जगह बड़ी बेंच में चुनौती दी है। राजकीय कालेज की एलटी ग्रेड भर्ती को 2016-17 में आवेदन लिए गए। मेरिट पर होने वाली नियुक्ति को सरकार ने बदलकर लिखित परीक्षा का नियम लागू किया। उस समय पांच लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी, अब नए आवेदन शुरू होने से मामला कोर्ट पहुंच गया है। वहीं, कई विषयों में अर्हता पेंच फंसा है।

sponsored links: