देवरिया: क्षेत्र के महेन स्थित प्राथमिक विद्यालय एक पर तैनात
दिव्यांग शिक्षामित्र विनय कुमार प्रजापति की सोमवार को मौत हो गई। जानकारी
होने पर शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार समायोजन रद्द होने के बाद से ही वह अवसाद ग्रस्त हो
गया। इलाज कराने के बाद भी कोई लाभ नहीं हो रहा था। दो दिन पूर्व अचानक
तबियत ज्यादे बिगड़ गई। मृतक की पत्नी के आंसू दरवाजे पर उपस्थित लोगों को
झकझोर दे रहे थे। शिक्षामित्र की मौत पर रवींद्र पाल, सुशील यादव, अरुण
¨सह, शिवदास ¨सह, रवि यादव, वीरेंद्र ¨सह, मीना देवी, अंजू देवी, हेमलता
शर्मा, सत्यनारायण यादव, सरिता पाल, बीनू यादव, विनय ¨सह, उमेश चंद आदि ने
शोक संवेदना व्यक्त किया।
sponsored links:
0 Comments