*अति आवश्यक सूचना*
------------------------------------
*समस्त जिला अध्यक्ष*
*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ*
आप लोगों को अवगत कराना है कि आज दिनांक 20/3/2018 से 31/3/2018 तक संगठन के निर्णय के अनुसार ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित है।
👉ज्ञापन मा० मुख्य मंत्री व मा० प्रधान मंत्री जी के नाम से देना है।
तथा ज्ञापन मा० सांसद,विधायक,विघान परिषद सद्स्य व जिला अध्यक्ष भाजपा के माघ्यम से ज्ञापन देकर मा० प्रधान मंत्री जी व मा० मुख्य मंत्री जी के नाम पैड पर लिखवाकर उपरोक्क्त लोगों द्वारा भेजवाने का कार्य करे।
👉ज्ञापन देने की सूचना इलेक्ट्रानिक मिडिया व समाचार पत्र मे जरूर दे।
👉ज्ञापन का प्रारूप अभी वाटसप पर डाल दिया जाएगा जिसको सभी जिला अध्यक्ष अपने जिले के पैड पर देने का कार्य करेगें।
👉जितने भी जन प्रतिनिधि है उन्हे आज 20मार्च से 31 मार्च तक हर हाल में जिला व ब्लाक संगठन जिला मुख्यालय पर इक्टट्ठा होकर, अपने माँग पत्र को देकर व समस्याओ से अवगत जरूर करा दे।
👉अबतक हमारे बीच मृत्यु हुए शिक्षामित्र भाइयों/बहनो की सूची भी देकर डिप्रेसन से हुए मौतों को भी अवगत जरुर कराये।
👉अगले कार्यकम व आन्दोलन की घोषणा 31 मार्च के बाद किया जाएगा।
सभी प्रदेश के पदाधिकारी मण्डल,जिला,व,ब्लाक कार्यकारणी उपरोक्त कार्यक्रम को अवश्य सफल करे तथा 170 हजार शिक्षा मित्रों सम्मान बचाने के लिए की चट्टानी एकता से भी एहसास जरूर कराये।
सादर
*गाजी इमाम आला*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*U.P.P.S.M.S*
*एंव*
*समस्त प्रदेश,मण्डल,जिला, ब्लाक कार्यकरणी के पदाधिकारी व सदस्य गण*
sponsored links:
0 Comments