Advertisement

सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कराने की मांग

हरदोई : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया और जल्द निराकरण की मांग की गई है।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ की जाए, सचिव से अनुमति लेकर दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को भी इसमें शामिल किया जाए। 15 हजार एवं 16448 भर्ती के अन्तर्गत शिक्षकों का एरियर भुगतान किया जाए। जनपद में लंबित पड़ी एबीआरसी चयन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर चयन किया जाए। 72825 भर्ती में चयनित शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र शीघ्र वापस किए जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, विपिन कुमार ¨सह, गजेंद्र प्रताप ¨सह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news