Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सात बेसिक शिक्षकों ने तैयार की ऑल इन वन प्रश्रोतरी

अमर उजाला ब्यूरो पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा लिखी गई ऑल इन वन बेसिक प्रश्नोत्तरी बैंक किताबें न होने के दंश झेल रहे सरकारी स्कूलों के लिए वरदान साबित हो सकती है। जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा हाल ही में इस पुस्तक का विमोचन कर चुके हैं।
शिक्षकों का मानना है कि यह पुस्तक किताबों की कमी को पूरा करने के साथ बच्चों को विषयों को सरलतम तरीके से समझने में काफी उपयोगी साबित होगी।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर साल ही किताबें तीन-चार माह बाद ही मिल पाती है। यही वजह है कि इन विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर अकसर निम्न पाया जाता है। इस कमी को देखते हुए करीब दो साल पहले बेसिक शिक्षक संजीव कुमार बंसल व संतोष कुमार खरे ने सभी विषयों को मिश्रित करते हुए एक पुस्तक तैयार करने फैसला लिया। फरवरी 2016 मेें दोनों शिक्षकों के नेतृत्व मेें एक लेखन टीम गठित कर आल इन वन बेसिक प्रश्नोत्तरी प्रश्न बैंक पुस्तक तैयार करने की कवायद शुरू की गई।
लेखन टीम के सदस्यों के मुताबिक आल इन वन बेसिक प्रश्नोत्तरी को चार भागों में बनाया गया है। जिसमें लगभग 32 हजार प्रश्न उत्तर समाहित हैं। प्रश्नोत्तरी बैंक का भाग एक प्राथमिक स्तर की कक्षा के लिए, भाग दो कक्षा छह, भाग तीन कक्षा सात व भाग चार कक्षा आठ के लिए तैयार किया गया है। जिसमें भाग दो व तीन प्रकाशित किया जा चुका है, जबकि भाग एक व चार शीघ्र ही प्रकाशित किए जाएंगे।
00
एससीईआरटी प्रश्नोत्तरी बैंक का निशुल्क कराए वितरण
प्रश्नोत्तरी बैंक के दो भागों का विमोचन हाल ही में प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा किया जा चुका है। टीम सदस्य संतोष खरे ने बताया कि प्रश्नोत्तरी बैंक के मैटर को स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के डिप्टी डायरेक्टर वीके शर्मा को उपलब्ध कराया गया है। एससीईआरटी प्रश्नोत्तरी बैंक का निशुल्क वितरण कराया जाए तो परिषदीय स्कूलों में पुस्तकों की कमी को दूर किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के शनिवार को नो बैग डे संबंधी आदेश केे क्रम में यह पुस्तक उपयोगी साबित हो सकती है।
00
इन शिक्षकों ने तैयार की प्रश्नोत्तरी बैंक
- संजीव बंसल: राजकीय सह शिक्षा सर्वोदय विद्यालय रामपुरा दिल्ली (पूर्व में बेसिक शिक्षक रह चुके हैं), संतोष खरे: उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा, सुमनलता: प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर, निशात कौसर: प्राथमिक विद्यालय चंदोई, मीना कुमारी: प्राथमिक विद्यालय बरहा, ममता गंगवार: उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा, सृष्टि कटियार: उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा ।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates