राज्य
ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का
रिजल्ट इसी माह के अंत में आ रहा है। परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने की
तैयारियां तेज हैं, अगले सप्ताह तारीख का औपचारिक रूप से एलान होगा। शासन
के निर्देश पर पहले हाईस्कूल फिर इंटर का रिजल्ट देने पर मंथन हुआ लेकिन,
अब दोनों परिणाम एक बार फिर साथ आएंगे।
- shikshamitra: शिक्षामित्रों को जल्द मिलेगा न्याय घबराएं नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने की अपील
- 68500 लिखित परीक्षा हाईकोर्ट अपडेट: आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में डेली काज लिस्ट न02 पर चीफ जस्टिस कोर्ट में परीक्षा समाप्ति को लेकर केस न 05259 /2018 की होगी सुनवाई
- शिक्षामित्र नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए धरने पर बैठी जया गंगवार, हालत रही बिगड़
- 72825 भर्ती में शेष 6170 पदों पर ऐकडेमिक से भर्ती का सपना देख रहे बी एड धारियों का सपना चकनाचूर - AG
- 40 हजार शिक्षकों को पांच लाख बीमा का तोहफा
- 22वें संशोधन के बाद, 68500 भर्ती परीक्षा और कटॉफ़ के विरुद्ध दाख़िल शिक्षमित्रों और BTCians की याचिकाएँ ख़ारिज होना तय - AG
यूपी
बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से 10 मार्च तक चलीं। हाईस्कूल में 37 लाख 12
हजार 508 और इंटर में 30 लाख 17 हजार 32 सहित कुल 67 लाख 29 हजार 540
परीक्षार्थियों का इम्तिहान देना था। 50 जिलों में कोडिंग वाली उत्तर
पुस्तिकाओं पर इम्तिहान हुआ, सीसीटीवी कैमरे की पहल और नकल पर विशेष अंकुश
लगने के कारण करीब 11 लाख 29 हजार से अधिक ने परीक्षा छोड़ दी। इससे
मूल्यांकित होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या काफी घट गई। पहली बार
सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन भी कराया गया।
परीक्षा
संस्था ने इस बार परिणाम कई अहम बदलाव किए हैं। बोर्ड प्रशासन पिछले वर्षो
तक हाईस्कूल व इंटर के टॉपर की अधिकृत सूची देने से कतराता रहा है, वह
केवल मीडिया की सहूलियत के लिए मेधावियों के नाम व अंक मुहैया करा देता था,
जबकि इस बार हाईस्कूल व इंटर के दस-दस मेधावियों की उत्तर पुस्तिका बोर्ड
की वेबसाइट पर अपलोड होगी। जिसे अन्य परीक्षार्थी भी देख सकते हैं कि आखिर
कैसे टॉपर बनते हैं। यही नहीं बोर्ड प्रशासन सामान्य रूप से मई माह के
दूसरे पखवारे या फिर जून माह तक परीक्षा का परिणाम देता आ रहा है, पहली बार
रिजल्ट अप्रैल माह में ही इसलिए दिया जा रहा है कि छात्र-छात्रओं की पढ़ाई
प्रभावित न हो। बोर्ड ने इस बार भी एक साथ दोनों रिजल्ट देने का निर्णय
लिया है। जिस तरह इस बार परीक्षार्थियों ने बड़ी संख्या में इम्तिहान छोड़ा
है और नकल रोकने पर विशेष सख्ती बरती गई, ऐसे में पिछले वर्षो की अपेक्षा
परीक्षा परिणाम का सफलता प्रतिशत काफी नीचे आने के भी आसार हैं।1बोर्ड सचिव
नीना श्रीवास्तव ने बताया कि रिजल्ट देने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
अगले सप्ताह औपचारिक रूप से रिजल्ट की तारीख का एलान होगा। परिणाम इसी माह
के अंतिम सप्ताह में आना तय है।
- बिना टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास किए 600 से अधिक जूनियर शिक्षकों पर संकट
- समायोजन रद होने पर ससुराली करने लगे उत्पीड़न, तीन पर मुकदमा
- शिक्षक भर्ती का GO जारी करवाने को कल अपर मुख्यसचिव श्री राजप्रताप जी से की गई मुलाक़ात के संबंध में
- बेसिक शिक्षा परिषद की नवीनतम संशोधित नियमावली: पढ़ें क्या हुआ बदलाव
- 1.24 लाख शिक्षामित्रों मामले में आखिर अब तक टीम सिद्धार्थनगर की रिट जिंदा क्यों है? पढ़ें
- UPTET 2011: बीएड यूपीटेट 2011 की नियुक्तियों के संबंध में आए हाई कोर्ट आर्डर का विश्लेषण
0 Comments