तालबेहट/ललितपुर (ब्यूरो) – उ0प्र प्राथमिक अनुदेशक संघ
की एक आवश्यक बैठक हनुमंत धर्मशाला में जिलाध्यक्ष आलोक पाठक की अध्यक्षता
की सम्पन्न हुई। जिसमें 17 अप्रैल को प्रदेश संघ नेतृत्व के आवाहन पर विधान
सभा धेरने की रणनीति बनाई गई।
बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार से कई बार अनुदेशक बढे हुए
मानदेय की मांग करते रहे मगर सरकार अनुदेशकों के हितों पर कुठारपात कर रही
है। सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को 10 हजार तथा अनुदेशकों का मानदेय 17
हजार का निर्णय किया गया था मगर इसके बाद भी शिक्षामित्रों को तो बढा हुआ
मानदेय दिया गया मगर अनुदेशकों को बढा हुआ मानदेय नही दिया जा रहा। जिसके
संदर्भ में कई बार मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
यािद अनुदेशकों की मानदेय समस्या का जल्द निदान नही किया गया तो 17 अप्रैल
को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विधान सभा का धेराव किया जाऐगा। बैठक में
देवेन्द्र वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, अमित सोनी, अमित झा, राजेश कुमार,
राजेन्द्र समेत दर्जनों अनुदेशक मौजूद रहे।
sponsored links:
0 Comments