नहीं बनी बात, शिक्षक नेता का आमरण अनशन जारी

बस्ती : प्रशासन की कोशिशों के बावजूद एसडीआइ प्रकरण का पटाक्षेप नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका ¨सह का आमरण अनशन बीएसए कार्यालय पर रविवार को भी जारी रहा।
हालांकि समझौते का प्रयास जारी रहा। मगर बात नहीं बनी। एसडीआइ संगठन भी लामबंद हैं। वह नामजद शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है। जबकि शिक्षकों का कहना है कि उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसे वापस लिया जाए। दोनों पक्ष अपनी मांगों पर अड़े हुए है। अनशनकारी नेता ने कहा कि जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला मंत्री शांति भूषण त्रिपाठी ने कहा कि 16 अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सुबह 10 बजे से धरना फिर शुरू हो जाएगा। यदि दिन में 1 बजे तक मांगें पूरी नहीं हुई तो शिक्षक लामबंद होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां गिरफ्तारी दी जाएगी। इस आंदोलन की अगुवाई शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण ओझा ने कहा कि सभी ब्लाकों से शिक्षक जुलूस की शक्ल में पहुंचकर जेल भरो आंदोलन करेंगे। फौजदार यादव, राना दिनेश प्रताप ¨सह, पवन शुक्ल, दुर्गेश यादव, सुरेंद्र चौधरी, जितेंद्र पांडेय, राजेश गिरी, अनिल पाठक, संतोष पांडेय, अमित ¨सह, संतोष मिश्र, अनीस अहमद, पंकज गिरी, कमर खलील, भूपेश ¨सह, नीरज ¨सह, मुस्तकीम, कपिलदेव वर्मा, अशोक यादव मौजूद रहे।