Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे शिक्षक

रायबरेली : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शाखा रायबरेली का बेलीगंज रोड स्थित होटल में रविवार को चुनाव कराया गया। इसमें दिनेश बहादुर ¨सह को जिलाध्यक्ष, जबकि मुकेशचंद्र द्विवेदी को जिला मंत्री चुना गया। इसके अलावा महेंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशुतोष शुक्ल को कोषाध्यक्ष और डॉ. चंद्रमणि वाजपेई संयुक्त मंत्री बनाए गए।

इससे पहले पर्यवेक्षक प्रदेश संरक्षक लल्लन मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, निर्वाचन अधिकारी अशोक मिश्र और सह निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ¨सह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। प्रदेश संरक्षक ने कहा कि शिक्षकों के हित से कोई समझौता नहीं होगा। संगठन को मजबूत कर शिक्षकों के हित में आवाज उठाई जाएगी। चुनाव में जिला उपाध्यक्ष शैलेश पांडेय और जिला मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी को बनाया गया है। जिला कार्यसमिति के 22 सदस्य निर्विरोध चुने गए। इस अवसर पर जयशंकर वाजपेई, राजेश कुमार शुक्ल, सत्येश ¨सह, शैलेश पांडेय, राम प्रसाद, छाया पांडेय, श्रीकांत शुक्ल, सत्यभामा, कमलेश ओझा, श्यामशरण यादव, प्रदीप त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates