Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर जनपदीय स्कूलों की काउंस¨लग आज

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : अंतरजनदीय स्थानांतरण से वंचित 270 शिक्षकों को गृह जनपद में तैनाती के लिए सोमवार को काउंस¨लग होगी। प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के उप निदेशक शिव प्रताप द्विवेदी यहां पहुंचेगे। हालांकि इस दौरान बीएसए नहीं होंगे।
लेकिन डायट प्राचार्य मुख्यालय बीईओ मौजूद रहेंगे। स्थानांतरण से वंचित शिक्षक शिक्षिकाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी से काउंस¨लग साझा करने के साथ ही सभी से अवकाश लेकर काउंस¨लग में पहुंचने का आग्रह किया है। बीएसए राकेश कुमार की ओर से डायट प्राचार्य को पत्र लिखकर मी¨टग में पहुंचने को कहा गया है। गौरतलब है कि जनपद से करीब 1400 शिक्षकों ने अंतरजनदीय स्थानांतरण को आवेदन किया था। 1365 काउंस¨लग में शामिल हुए। बीएसए ने जांच में करीब 400 शिक्षकों के फार्म रिजेक्ट कर दिए थ। 270 शिक्षकों ने एडीए बेसिक को आनलाइन आपत्ति भेजी।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates