अब वेबसाइट पर नहीं दिखेंगे अफसरों के मोबाइल नंबर, सुरक्षा के चलते केंद्र सरकार ने लिया फैसला

अब सरकारी वेबसाइट पर अफसरों के मोबाइल नंबर नहीं दिखेंगे। सुरक्षा के चलते केंद्र सरकार ने वेबसाइट से मोबाइल नंबर हटाने को कहा है। तीन दिन पूर्व नगर निगम की तरफ से एनआइसी को भेजी गई अफसरों के मोबाइल सूची को वापस कर दी गई है।

एनआइसी (नेशनल इनफॉरमेटिक सेंटर) ने कहा कि सिर्फ लैंड लाइन ही वेबसाइट पर दिए जाएं और मेल आइडी दी जाए। गृह मंत्रलय के निर्देश पर सूचना एवं प्रायोगिकी मंत्रलय ने यह नई गाइड लाइन एनआइजी को जारी की है। दरअसल, एनआइसी ही तमाम विभागों की वेबसाइट को तैयार करती है और डाटा को अपलोड करती है। अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम की वेबसाइट पर अधिकारियों के सीयूजी नंबर अपलोड किया जाना था,जिससे शहरवासी संबधित अधिकारियों को अपनी समस्या मोबाइल फोन पर ही बता दें, लेकिन सुरक्षा कारणों से अब सिर्फ नगर निगम के अधिकारियों के लैंडलाइन फोन ही अपलोड होंगे। एनआइसी के निदेशक (तकनीक) राजेंद्र गुप्ता कहते हैं कि उन्हें केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से यह निर्देश दिया है कि सरकारी वेबसाइट पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर न दिए जाएं। अगर बहुत अवश्य हो तो गेस्ट यूजर के बजाय लॉगिन करके वेबसाइट पर जाने वाले को मिले। इससे संबंधित व्यक्ति की पहचान हो सके।

sponsored links: