Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माध्यमिक शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन

बहराइच : रविवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक महाराज ¨सह इंटर कॉलेज प्राचीन भवन में हुई। अध्यक्षता मंडलीय मंत्री घनश्याम मिश्र ने किया। शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.दीनबंधु शुक्ला ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। विधान परिषद में शिक्षक दल द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्ष किया जा रहा है। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने प्रदेश संगठन के समक्ष पुरानी पेंशन व वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं के विषय में सरकार का पक्ष रखा। मंडलीय मंत्री ने जिले के शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। जसवंत ¨सह ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि एकजुटता से ही सरकार पर हम दबाव बनाकर शिक्षक हितों को लागू करवा सकते हैं। ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष के आगे सरकार को झुकना होगा। उन्होंने लेखा संगठन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। जिलामंत्री मनीष शर्मा ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डाला। सुनील राय ने शिक्षकों के दो प्रतिशत महंगाई, बोनस व अन्य समस्याएं उठाई। बैठक में मनोज पांडेय, बीएन ¨सह, गजेंद्रमणि मिश्र, बालकराम आर्य, वजीउद्?दीन अंसारी, बृजेंद्र शर्मा, उमेशचंद्र शुक्ल, अभिषेक पाठक, वेदप्रकाश पाठक, भूपेंद्र कुमार, शशींद्र पाठक, सतीश तिवारी, सुप्रिया राव, कृष्ण कुमार पाठक, माजिद समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। दूसरी ओर पेंशन बचाओ मंच अटेवा की बैठक महाराज ¨सह इंटर कॉलेज नवीन भवन में हुई। जिला संयोजक संदीप वर्मा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया। 30 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित महारैली में शामिल होने का संकल्प दिलाया गया। अटेवा महामंत्री मनीष मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता और संघर्ष से ही सरकार मांगों की ओर ध्यान देगी। बैठक में प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक शिक्षक शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates