Breaking Posts

Top Post Ad

फर्जी स्कूलों के खिलाफ शिक्षक संघ

एनबीटी संवाददाता, लखनऊ
डीएम के निर्देश के बावजूद बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसके विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ 19 जुलाई को डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा। बालाकदर रोड स्थित अपने कार्यालय पर मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ ने यह जानकारी दी।

इस दौरान शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि बेसिक और माध्यमिक को मिलाकर करीब 127 विद्यालयों पर कार्रवाई का दावा किया गया था, लेकिन इनमें से कितनों पर कार्रवाई हुई यह डीआईओएस और बीएसए नहीं बता पा रहे हैं। अभी भी 40 से ज्यादा स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। संघ के प्रदेश मंत्री आरके मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान चालीस के अतरिक्त भी कई स्कूलों की सूची दी जाएगी। संगठन की ओर से तीन मांगें भी रखी जाएंगीं। इसमें फर्जी मान्यता वालों पर कार्रवाई हो। इसके अलावा ऐसे स्कूल जो दूसरे जगह के बच्चों का ऐडमिशन अपने यहां करवा लेते हैं लेकिन उनको पढ़ाते नहीं, उनकी मान्यता खत्म होनी चाहिए। साथ ही जिन बच्चों का ऐडमिशन इन स्कूलों में है, उनको नजदीकी राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऐडमिशन दिया जाए, जिससे उनका साल बर्बाद न हो। उन्होंने बताया कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल इन मांगों को लेकर 20 जुलाई को डीएम कौशलराज सिंह से मिलेगा। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो 28 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने जारी की फर्जी स्कूलों की लिस्ट
- स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, भरवारा
- बचपन अकैडमी, रामआसरे पुरवा, खरगापुर, गोमतीनगर
- डेलरोज इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल, हीसेमऊ
- अवध कॉलिजिएट, विक्रमनगर
- नोबल पब्लिक स्कूल, समर विहार
- सनबीम पब्लिक स्कूल, एल्डिको, बंगलाबाजार
- सेवन ऑक्स पब्लिक स्कूल, बिजनौर
- लिटिल फ्लावर कान्वेन्ट स्कूल, रजनीखण्ड
- शिव अकैडमी, औरंगाबाद
- फ्लोरेन्स कॉन्वेंट स्कूल, पकरी पुल
- राधा मॉन्टेसरी स्कूल, गोपालपुरी
- कैशर जहां स्कूल, भलेसेमऊ
- भारती पब्लिक स्कूल, एकतानगर
- न्यू आइडियल स्कूल, ग-सजय़ी कनौरा
- फ्यूचर प्रोग्रसिव स्कूल, लौलाई
- न्यू गोल्डन पब्लिक स्कूल, रजनीखण्ड
- जीवन ज्याति अकैडमी, सैनिक नगर
- एसकेडी पब्लिक स्कूल, विश्वेश्वर नगर
- यूनिक मॉन्टेसरी स्कूल, ग-सजय़ी कनौरा
- एबीएम ग्लोबल स्कूल, ई-ब्लॉक राजाजीपुरम
- न्यू आइडियल स्कूल, आजादनगर
- स्वामी विवेकानन्द स्कूल, तेलीबाग
- आरपीएस पब्लिक स्कूल, माती
- जय हिन्द पब्लिक स्कूल, मौलवीखेड़ा
- महाराणा पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद
- जेएस शिक्षण संस्थान, डु-सजयवा, बिजनौर
- पीएमडी पब्लिक स्कूल, बिजनौर
- जय हिन्द पब्लिक स्कूल, रुचिखण्ड
- कृष्णा पब्लिक, रतनखण्ड
- सेन्ट जोजेफ कॉन्वेंट स्कूल, आजादनगर
- मोतीलाल मेमोरियल स्कूल, विराटनगर
- राम दयाल पब्लिक हाई स्कूल, अम्बिका विहार, आशियाना
- योगिता मॉन्टेसरी ,भरतनगर, मोहिबुल्लापुर
- जीवन ज्योति अकैडमी, सैनिक नगर
- नैशनल शिक्षा निकेतन, मधुबन नगर
- रोजरी पब्लिक स्कूल, पवनपुरी
- सेन्ट फ्रोबेल स्कूल, आनन्द नगर
- यूनिक मॉन्टेसरी स्कूल, गढ़ी कनौरा
- साई पब्लिक स्कूल, नीलमथा
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बंथरा
- सरस्वती पब्लिक स्कूल, विशेश्वर नगर
- जेबीआर पब्लिक स्कूल, आशियाना
- शाकिब हाई स्कूल, राजाजीपुरम
- न्यू होप कार्मल स्कूल, मोहिबुल्लापुर
- नवीन मॉन्टेसरी, गोपालपुरी की मान्यता है, लेकिन दामोदर नगर, भगवती विहार और इन्द्रलोक की अमान्य शाखाओं का संचालन
- सेन्ट क्राइस्ट आजादनगर, आलमबाग की मान्यता है किन्तु गीतापल्ली में अमान्य शाखा का संचालन
- तुलसा देवी बालिका विद्यालय, गोमतीनगर

No comments:

Post a Comment

Facebook