Breaking Posts

Top Post Ad

तदर्थ शिक्षकों व प्रधानाचार्यों का विनयमितीकरण करे सरकार

जागरण संवाददाता, इटावा : माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रांतीय आवाहन पर शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में धरना दिया।
धरने पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते प्रदेशीय मंत्री शिव कुमार गुप्ता ने तदर्थ शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के विनयमितीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को पुरानी पेंशन के अंतर्गत लाया जाए। व्यवसायिक व कंप्यूटर शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ की भांति पूर्णकालिक शिक्षकों का दर्जा दिए जाए। प्रदेशीय कार्य समिति सदस्य इंद्र नारायण पांडेय ने हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों को लेवल 10 से 11 में लाए जाने की तथा सीटी ग्रेड की सेवाओं को जोड़कर एलटी ग्रेड के सम्बिलीन शिक्षकों को 2004 से चयनित व प्रोन्नत वेतनमान देने की मांग की गई। पूर्व जिलाध्यक्ष अर¨वद कैथवार ने माध्यमिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाते हुए सिटीजन चार्टर लागू किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा ने जनपद के पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए एनपीएस की कटौती को उनके खातों में शीघ्र जमा कराए जाने की मांग की। सर्वोदय इंटर कालेज लोंगपुर की शिक्षिका नुपूर विजय ¨सह व तीन अन्य शिक्षकों का प्रकरण अविलंब निस्तारित किए जाने की मांग की। जिलामंत्री विपिन कुमार ने कहा कि वेतन भुगतान की कार्रवाई की कार्यशैली में अगर सुधार नहीं हुआ तो शिक्षक अधिकारियों का घेराव करेंगे। इंटर कालेज इकदिल के अध्यापकों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। शिक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा को सौंपा। धरने को रामकृष्ण शर्मा, धर्मेंद्र पटेल, केएन दुबे, कमलेश कुमार, मंजूलता, विजय ¨सह, जगदीश चंद्र गौतम, प्रद्युम्न कश्यप, अजय शर्मा, प्रदीप जैन, प्रदीप गौतम, डा. लवकुश जाटवानी, रमेश चौधरी, दीपक, अर¨वद चौधरी ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

Facebook