राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती यूपी पीएससी (उप्र
लोकसेवा आयोग) 29 जुलाई को ही कराएगा। लिखित परीक्षा की तारीख न बदलने से
जीव विज्ञान व संगीत विषय का प्रकरण फंस गया है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड उप्र ने आठ विषयों के विज्ञापन निरस्त किए हैं कि अब ये विषय ही
माध्यमिक कालेजों में नहीं हैं, जबकि एलटी ग्रेड परीक्षा में जीव विज्ञान व
संगीत का भी इम्तिहान होगा। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी
ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को प्रस्तावित है। इसके लिए
तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार से 20 जुलाई तक कुछ याचियों से आवेदन ऑफलाइन
जमा कराए जा रहे हैं। इस परीक्षा को स्थगित कराने को चयन बोर्ड, यूपी
पीएससी और शिक्षा निदेशालय में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। उनका कहना
है कि जब जीव विज्ञान व संगीत के पद ही खत्म हो गए हैं तो यूपी पीएससी से
परीक्षा पास भी कर लेने पर जिला विद्यालय निरीक्षक उन्हें स्कूलों में
नियुक्ति नहीं देंगे। ऐसे में इम्तिहान फिलहाल स्थगित हो।
