अशासकीय कॉलेज शिक्षकों के तबादले हफ्तेभर में

इलाहाबाद : प्रदेश भर के ढाई सौ से अधिक अशासकीय माध्यमिक कालेज शिक्षकों का तबादले का प्रकरण शासन में लंबित है। यह आदेश जारी कराने को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने शिक्षा निदेशालय में सोमवार से धरना शुरू किया।
मंगलवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंजू शर्मा ने आश्वस्त किया कि इसी माह तबादला आदेश जारी हो जाएंगे। इस पर धरना स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा है कि इस समय प्राथमिक स्कूलों में स्थानांतरण हो रहे हैं और महाविद्यालयों के 29 शिक्षकों का तबादला किया गया है, ऐसे में सिर्फ माध्यमिक शिक्षकों पर ही सारे नियम लागू होंगे। माध्यमिक के अफसर कहते हैं कि विभागीय मंत्री ने तबादलों पर रोक लगा रखी है, इस संबंध में आदेश मांगा गया तो कहा गया कि मौखिक आदेश मिला है। द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। यही नहीं मंडल के भीतर तबादला चाहने वाले एलटी ग्रेड शिक्षकों की फाइल निदेशालय पर मंगा लिया गया लेकिन, किसी पर भी आदेश निर्गत नहीं हुआ। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि शिक्षक 31 जुलाई तक आदेश की राह देखेंगे।