इलाहाबाद : यूपी पीएससी ने परीक्षा में केंद्र आवंटित करने में रैंडम प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया है। इसीलिए अभ्यर्थियों ने जिस तरह समूह बनाकर आवेदन किए, उसी तरह सीरियल से उन्हें कालेज भी मिल गया है। तमाम केंद्र ऐसे हैं, जहां एक ही विषय के अधिकांश अभ्यर्थी आवंटित हो गए हैं।
इससे परीक्षा में नकल रोकने में अफसरों का परेशान होना तय है।
किस जिले में कितने केंद्र पर मौन : यूपी पीएससी ये इम्तिहान प्रदेश के 39 जिलों के 1760 केंद्रों पर करा रहा है। किस जिले में कितने केंद्र बने हैं, इसकी सूची नहीं जारी हुई। आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, फैजाबाद, फरुखाबाद, फतेहपुर, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, झांसी, ज्योतिबा फुले नगर, कानपुर नगर, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, सीतापुर, सुलतानपुर, उन्नाव व वाराणसी शामिल हैं।
0 Comments