बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण
एवं समायोजन का आदेश सरकार की ओर से मिलने के बाद जोड़-तोड़ शुरू हो गई है।
जिले के सूरतगंज, पूरेडलई, रामनगर व दरियाबाद जैसे दूरस्थ ब्लॉकों में
तैनात शिक्षक जिला मुख्यालय के नजदीक बंकी, हरख, मसौली, देवा व लखनऊ
सीमावर्ती ब्लॉक ¨नदूरा में तैनाती पाने के लिए प्रयासरत हो गए हैं। बेसिक
शिक्षा कार्यालय में ऐसे शिक्षकों का जमावड़ा दोपहर बाद देखने को मिलने लगा
है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अभी नए हैं। ऐसे में उनसे से¨टग बनाने की कोशिशें
हो रही हैं। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में छात्र शिक्षक
अनुपात की सूची मांगी है। शिक्षामित्रों की उनके मूल विद्यालयों में वापसी
भी इसी दौरान होनी है।
0 Comments