गैर जनपद से आए शिक्षकों की सोमवार से तैनाती

जासं, कौशांबी : गैर जनपद से आई शिक्षिकाओं से गुरुवार को जिले के परिषदीय विद्यालय में तैनाती के लिए विकल्प मांगे गए। 51 शिक्षिकाओं ने जिले के 92 विद्यालयों के लिए विकल्प भरे। सभी को सोमवार को नए विद्यालय में तैनाती मिल जाएंगी।


कौशांबी के 148 शिक्षकों का स्थानांतरण गैर जनपद में हुआ है। इसके सापेक्ष जिले में तीन पुरुष व 51 महिला शिक्षकों ने अपना स्थानांतरण कराया है। शिक्षिकाओं को मनचाहे विद्यालय में तैनाती दी जानी है। इसके लिए गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने 92 विद्यालयों की सूची जारी की है। इनमें आठ ऐसे विद्यालय है जो मात्र शिक्षामित्र के भरोसे चल रहे हैं। जबकि 84 विद्यालय में केवल एक शिक्षक ही तैनात है। शिक्षिकाओं ने इन विद्यालय से पांच-पांच विद्यालयों का चयन कर अपना विकल्प दिए हैं। सभी को सोमवार को नए विद्यालय के लिए नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि तीन शिक्षकों से विकल्प नहीं मांगा गया है। उनको अपने स्तर से विद्यालय दिया जाएगा। महिला अध्यापकों को उनके विकल्प के अनुसार विद्यालय देकर तैनाती दी जाएगी। बताया कि ऐसे विद्यालयों का विकल्प दिया गया है जिनमें मात्र एक शिक्षक ही तैनात है।