गर्मी की छुट्टी खत्म हो गई हैं और बच्चे स्कूलों में पहुंच गए हैं मगर
मिड डे मील की व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। बीते तीन दिन से सुरीर इलाके
के स्कूलों में आधा-अधूरा मिड डे मील मिल रहा है। छात्रों की संख्या से कम
भोजन दिया जा रहा है। यहां के स्कूलों में अक्षयपात्र से मिड डे मील आता
है।
सुरीर स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में 126 छात्र-छात्रओं में से
करीब 80 छात्र-छात्र विद्यालय आ रहे हैँ। कार्रदाई संस्था अक्षय पात्र
द्वारा बमुश्किल 10 छात्र-छात्रओं के लिए मिड डे मील भेजा जा रहा है।
प्रधानाध्यापक विनीत सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन से यही स्थिति है।
उन्होंने अक्षय पात्र समेत अधिकारियों से शिकायत की है। प्राथमिक विद्यालय
नगला गड़रिया के तेजवीर ने बताया कि स्कूल में 152 छात्र-छात्रएं पंजीकृत
हैं, जिनमें से 90 स्कूल आ रहे है। अक्षय पात्र की ओर से भेजे जा रहे
मध्याह्न भोजन से 20 छात्र-छात्रओं का भी पेट नहीं भर पा रहा है । यही
स्थिति सरकारी इंटर कॉलेजों में आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्रओं को मिलने
वाले मध्याह्न भोजन की है। राष्ट्रीय इंटर कालेज सुरीर के प्रधानाचार्य डॉ.
शिवाजी सिंह ने बताया कि दो जुलाई से स्कूल खुलने के बाद से अभी तक उनके
स्कूल में छात्र-छात्रओं के लिए मध्याह्न भोजन नहीं आया है। जमुना प्रसाद
श्रीराम इंटर कालेज सुरीर के प्रधानाचार्य मुकुट सिंह ने बताया कि तीन दिन
से मध्याह्न भोजन न मिलने की शिकायत अक्षय पात्र के अधिकारियों से की है।
बताया गया है कि अक्षय पात्र की ओर से अभी तक इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले
आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्रओं को मिड डे मील नहीं भेजा गया है
