जागरण संवाददाता, मथुरा : शिक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए पहुंची
पुलिस को बीएसए कार्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा। बीएसए चंद्रशेखर अवकाश
पर थे और कार्यवाहक बीएसए भी कार्यालय के कार्य से बाहर थे। अन्य कर्मचारी
पुलिस को सूचना देने में सक्षम नहीं थे।
परिषदीय विद्यालयों में 29 और 12 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर
फर्जीवाड़ा हुआ है। अन्य भर्ती भी संदिग्ध घेरे में आ रही हैँ। इन भर्तियों
की जांच करना भी अब चुनौती बनता जा रहा है। में जांच कर रहे एसपी देहात
आदित्य कुमार और सीओ सदर राकेश बुधवार को दोपहर बीएसए कार्यालय पूछताछ के
लिए गए थे। पुलिस अधिकारियों को इस घोटाले से जुड़ी कुछ तकनीकि जानकारियां
अधिकारियों से प्राप्त करनी थी। बीएसए चंद्रशेखर और उनका कार्य देख रहे खंड
शिक्षाधिकारी के जिले से बाहर होने पर लौटना पड़ा। इस कारण पुलिस को बीएसए
कार्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा। एसपी देहात आदित्य कुमार ने बताया कि से
संबंधित कुछ जानकारियों प्राप्त करनी थी। बीएसए कार्यालय में कोई अधिकारी न
मिलने के कारण बिना जानकारी किए ही लौटना पड़ा।
