12760 शिक्षकों की भर्ती में जिले में नियुक्ति पाने वाले एक शिक्षक की
स्नातक अंकतालिका की सत्यापन रिपोर्ट देख विभाग हैरत में है। भर्ती में
जिले में टॉप पर रहने वाले शिक्षक को संबंधित कॉलेज ने अपना छात्र मानने से
भी इन्कार कर दिया है।
सीडीओ नेहा जैन की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इसे
जांच के लिए सोमवार को तलब किया है। 1इस भर्ती के अंतर्गत जिले में इसी
साल मई में 94 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इसमें टॉपर एक शिक्षक की
अंकतालिका के संबंध में ऑनलाइन शिकायत हुई। उक्त शिक्षक द्वारा शिकोहाबाद
के एक डिग्री कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन में स्नातक करने का दावा किया गया
है। विभाग ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि को अभिलेख भेज कर सत्यापन रिपोर्ट
मांगी तो वहां से कोई भी जवाब नहीं आया। विवि ने रिमाइंडर भेजने पर भी
सत्यापन नहीं दिया। ऐसे में जांच कमेटी ने संबंधित कॉलेज से ही शिक्षक के
संबंध में जानकारी मांगी। बताया जाता है कॉलेज ने अपनी रिपोर्ट में शिक्षक
द्वारा प्रस्तुत अंकतालिका के आधार पर उस सत्र में इसके कॉलेज में शिक्षणरत
रहने से ही इन्कार कर दिया है। हालांकि पिछले दिनों शिक्षक जांच कमेटी के
समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी अंकतालिका के सही होने का दावा कर चुका है।
0 Comments