तो क्या.....बेसिक स्कूलों की परीक्षा पूरे साल चलेंगी, गलती पर खूब हो रही किरकरी

आगरा: परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षाएं इस वर्ष पूरे साल चलेंगी। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम कह रहा है। इसमें वार्षिक गृह परीक्षाओं के आयोजन की तिथि 16 मार्च 2018 से 23 मार्च 2019 लिखी है।
17 अक्टूबर 2018 को जारी आदेश प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को जारी किया है। इसमें अर्धवार्षिक परीक्षाएं 26 अक्टूबर से छह नवंबर 2018 के मध्यम संपन्न करानी हैं। जबकि वार्षिक परीक्षा के लिए 16 मार्च 2018 से 23 मार्च 2019 के बीच संपन्न कराना दर्शाया गया है। जबकि मूल्यांकन कार्य 24 से 26 मार्च, परीक्षाफल 28 से 29 मार्च तक तैयार कर परीक्षा फल 30 मार्च तक जारी करने के निर्देश हैं।

गलती पर खूब हो रही किरकरी: साल भर परीक्षा की तिथि छपने से परिषदीय शिक्षकों के बीच आदेश की खूब किरकिरी हो रही है। डॉ. मनोज परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कहा यह गलती शिक्षक के स्तर से होती, तो अब तक निलंबन हो गया होता। मांग है कि तकनीकी गलती को सुधारा जाए।

मानवीय गलती: बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि वार्षिक परीक्षा की तिथि में गलती से 2018 प्रिंट हो गया है। हमें पता है 2019 लिखाना था। हमारी परीक्षा तैयारियां पूरी हैं। अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं समय से होंगी।