अनिश्चितकालीन हड़ताल की कर्मचारियों-शिक्षकों ने दी चेतावनी, मुख्य सचिव से विफल रही वार्ता

लखनऊ : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के नेताओं ने बैठक में बताया कि दो दिन पहले मुख्य सचिव स्तर पर हुई वार्ता में तथ्यात्मक आधारों रखी गई नई पेंशन योजना की खामियों को शीर्ष
अधिकारियों ने भी स्वीकार किया लेकिन, उनका जवाब सकारात्मक नहीं रहा, जिसके नतीजे में अब तीन दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन 27 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है। कर्मचारी नेताओं ने अपने हक के लिए प्रदर्शन को सांविधानिक अधिकार ठहराते हुए कहा कि आठ अक्टूबर की रैली की तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से होने जा रही हड़ताल को शासन ने यदि दबाने या कुचलने का प्रयास कर कर्मचारियों को उकसाया तो उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी।1अब अकेले नहीं हैं कर्मचारी: वक्ताओं ने बैठक में हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार अब हमें टकराव के लिए मजबूर कर रही है।