Advertisement

Barabanki: परिषदीय विद्यालयों में मई माह में नियुक्त शिक्षकों को वेतन दिवाली में

बाराबंकीः मई में प्रदेश में हुई 12,460 शिक्षकों की हुई भर्ती प्रक्रिया में जिले में भर्ती पाए 198 में से 110 शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि लंबे समय से वेतन भुगतान न हो
पाने से दिक्कत झेल रहे शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई कराते हुए इनके टीईटी के प्रमाणपत्र का क्यूआर कोड से सत्यापन करवाया गया है। इसके अलावा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से बीटीसी करने वाले लोगों का प्राचार्य से आग्रह कर सत्यापन करवाया गया है। इस प्रकार से 110 शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों को सत्यापन पूरा हो गया है। रविवार को ही इनके वेतन निर्गत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शेष के सत्यापन के लिए संस्थानों को अनुस्मारक लिखे गए हैं। इससे उनके भी सत्यापन की रिपोर्ट जल्दी ही आ जाने की उम्मीद है।

UPTET news