लखनऊ : कर्मचारी-शिक्षकों की हड़ताल रोकने के लिए राज्य सरकार साम, दाम,
दंड और भेद के फामरूले पर अमल कर रही है।
साम के तहत नरम रुख अपनाते हुए
जहां वार्ता में कर्मचारी नेताओं को मनाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं तो
दाम के तहत उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह राज्य में उन्हें विशेष
सुविधाएं दी जा रही है। भेद की नीति पहले ही हड़ताल से बाहर कई संगठनों से
वार्ता कर उनके संतुष्ट होने की सूचना जारी करा अपनाई जा चुकी है और अब
हड़ताल की तारीख पास आने पर शासन ने दंड के सिद्धांत पर भी अमल शुरू कर
दिया है।
0 Comments