प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की उत्तर
पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों ने नियुक्ति
देने की मांग की है।
अभ्यर्थी पांच सितंबर की तारीख में ही वरिष्ठता के
अनुसार नियुक्ति चाह रहे हैं। उनका कहना है कि जब जांच कमेटी में 51
अभ्यर्थी कॉपी पर उत्तीर्ण मिले हैं और 53 अनुत्तीर्ण हो रहे हैं, तब दोनों
के प्रकरण का निराकरण में देरी क्यों हो रही है।1बेसिक शिक्षा परिषद के
प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम पर गंभीर आरोप
लगने के बाद शासन ने उच्च स्तरीय समिति से प्रकरण की जांच कराई थी। जांच
कमेटी ने इसमें 51 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण और चयनित हो चुके 53 को कॉपी पर
दर्ज अंकों के आधार पर अनुत्तीर्ण पाया है। यह रिपोर्ट सार्वजनिक होने के
बाद भी अब तक कॉपी पर फेल व पास के संबंध में कोई निर्णय नहीं हो सका है,
पुनमरूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर लिए गए हैं।
0 Comments