(कन्नौज): बीएलओ ड्यूटी के दौरान उत्पीड़न से परेशान होकर शिक्षामित्र
ने फांसी लगा जान दे दी। उसके पास मिले सुसाइड नोट में शिक्षा विभाग को
जिम्मेदार ठहराया गया है, साथी ही बीईओ सहित तीन लोगों के नाम लिखे हैं।
1ग्राम नगला कायस्थान नौली निवासी पवन कुमार (31) पुत्र गोपीचंद्र प्राथमिक
विद्यालय कसिया नंदपुर में
शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे। समायोजन निरस्त
होने के बाद से वह बेहद परेशान रहते थे। इस बीच उनकी ड्यूटी बीएलओ के लिए
लगा दी गई। यहां कार्रवाई की चेतावनी व फटकार मिलने से परेशान होकर
उन्होंने कमरे में फांसी लगा ली। शनिवार सुबह घटना का पता चलने पर परिजन
उन्हें नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने मृत
घोषित कर दिया। सुसाइड नोट में उन्होंने शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराते
हुए बीईओ छिबरामऊ, बीआरसी व एनपीआरसी के नाम लिखे हैं। प्रभारी निरीक्षक
संतोष कुमार व्यास ने बताया भाई विनय तहरीर लेकर आए थे। इसके बाद परिजन
पत्नी की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कहने लगे। तहरीर मिलने पर
आत्महत्या दुष्प्रेरण में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सुसाइड नोट को लैब भेजकर
राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि
मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय स्तर से भी
जांच की जाएगी। बताया कि बीएलओ ड्यूटी लगवाने या कटवाने में बेसिक शिक्षा
विभाग की कोई भूमिका नहीं होती है।
0 Comments