प्रयागराज : एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार देर शाम दो बड़ी
भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिया। स्टेनोग्राफर ग्रेड
‘सी’ और ‘डी’ भर्ती 2018 और जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर,
सीनियर हंिदूी
ट्रांसलेटर व हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2018 के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
दोनों परीक्षाओं में 19 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन किए जा सकते
हैं।1एसएससी की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केंद्र सरकार के मंत्रलयों,
विभिन्न कार्यालयों और इससे संबद्ध संस्थानों में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’
और ‘डी’ पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 19 नवंबर तक आवेदन मांगे गए
हैं। ऑनलाइन आवेदन सोमवार से ही शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 21
नवंबर की शाम पांच बजे तक और ऑफलाइन चालान भी 21 नवंबर की शाम पांच बजे तक
बनवाया जा सकता है। चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क 26 नवंबर तक जमा किया
जा सकता है। बताया गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक से छह फरवरी 2019
तक होगी। रिक्तियों की संख्या एसएससी शीघ्र ही घोषित करेगा। इस भर्ती में
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी में एक जनवरी 2019 को 18 से 30 साल तक की आयु पूरी
करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और सीनियर
हंिदूी ट्रांसलेटर भर्ती 2018 के लिए आवेदन भी 19 नवंबर तक होंगे। इसमें भी
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 21 नवंबर तक, चालान के माध्यम से ऑफलाइन परीक्षा
शुल्क 26 नवंबर तक जमा किया जा सकता है। परीक्षा 12 जनवरी 2019 को होगी। इन
दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अर्हता, मानक व शर्ते एसएससी की
वेबसाइट पर विज्ञापन के साथ अपलोड कर दी गई हैं।
0 Comments