बेसिक शिक्षा परिषद का बड़ा फैसला अब बच्चे-शिक्षक तय करेंगे स्कूल का रंग

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की सोमवार को हुई बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि अब परिषदीय स्कूलों के भवनों का रंग उस स्कूल के बच्चे, शिक्षक और प्रधानाध्यापक मिलकर तय करेंगे। हालांकि स्कूलों की पहचान के लिए प्राथमिक विद्यालयों के भवनों पर हरे और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लाल रंग की पट्टी अनिवार्य होगी।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती में चयनित हुए 41556 अभ्यर्थियों में प्रदेश भर में लगभग 50 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों से बीटीसी उत्तीर्ण किया है। उन राज्यों में इंटरमीडिएट के बाद बीटीसी कोर्स होता है। हालांकि इन अभ्यर्थियों ने बीटीसी करने के बाद स्नातक उत्तीर्ण कर लिया है।