जेई परीक्षा में धांधली की आरोप, सीएम से की शिकायत

लखनऊ : धांधली के कारण एक बार निरस्त होने के बाद दोबारा हुई पावर कारपोरेशन की जूनियर इंजीनियर इलेक्टिकल पद की परीक्षा के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
अभ्यर्थियों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच का आश्वासन दिया है। गोरखपुर में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री के पास पहुंचे अभ्यर्थियों के समूह ने बताया कि बीती 11 फरवरी को परीक्षा होने के बाद गड़बड़ी के कारण इसे निरस्त कर 27 अगस्त को दोबारा कराया गया था, जिसका परिणाम 17 अक्टूबर को जारी हुआ है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दो पालियों में हुई परीक्षा की पहली पाली में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जहां 155 अंक तक प्राप्त करने के बाद विफल रहे, वहीं दूसरी पाली में 132 अंक प्राप्त करके भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सफल हो गए। अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशेन की आड़ में दोनों पालियों के कट ऑफ में 25 से 30 अंकों के अंतर को भी अन्याय करार दिया है।