इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 में 72825 सहायक अध्यापकों की
भर्ती के तहत 12091 अभ्यर्थियों के प्रकरण डायट व बीएसए कार्यालयों में
पांच फरवरी 2016 को भेजे गए थे। उन सभी के संबंध में एससीईआरटी लखनऊ ने 30
अक्टूबर तक सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है।
संबंधित अभ्यर्थियों में से
कितने ने काउंसिलिंग कराई, चयन न होने का कारण, कितने चयनित का पूरा ब्योरा
भेजने को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रूबी सिंह ने डायट प्राचार्यो व बीएसए
को निर्देश दिया है।
0 Comments