मैनपुरी : 12 महीनों से वेतन न दिए जाने से नाराज शिक्षा मित्रों ने
सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक दिवसीय धरना के जरिए अपनी मांगों से
संबंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री को भेजा है।
आम शिक्षक-शिक्षामित्र एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षा मित्रों ने गुरुवार
की दोपहर कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में धरना दिया। जिसमें प्रदेश
अध्यक्ष उमा देवी ने कहा कि हम लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सिर्फ
आश्वासन दिए जाते रहे हैं। लेकिन, आज तक समाधान नहीं किया गया।
शिक्षामित्रों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। बिन वेतन अब हम लोगों के
सामने भी स्थितियां खराब होने लगी हैं।
महामंत्री मनोरमा ओझा ने कहा कि सभी शिक्षामित्रों को नौवीं अनुसूची
में शामिल कराया जाए। मृतक शिक्षामित्रों को उचित मुआवजा देने के साथ मृतक
आश्रित को नौकरी देने की व्यवस्था भी सरकार को करनी होगी। शिक्षामित्रों ने
चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान न दिया गया तो वे
आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान रवींद्र ¨सह, राम ¨सह, अनुराग
मिश्रा, जितेंद्र ¨सह, रीना तिवारी, महेश ¨सह, सुखदेव ¨सह, अनुपम दुबे,
गौरव कुमार, मंजू राठौर, आरती चौहान, कमलेश सहित लगभग एक सैकड़ा शिक्षामित्र
मौजूद थे।
0 Comments