Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी का जाली प्रमाणपत्र लगा नौकरी हथियाने वाले दो फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालय में टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवार को यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर हुई है। अब तक 17 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
1वर्ष 2011 में शिक्षक भर्ती के दौरान टीईटी के फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र लगाकर जनपद में कुल 23 शिक्षकों ने नौकरी प्राप्त की थी। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया गया और मामला सुर्खियों में आया तो फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बीते अगस्त में बीएसए रहे सत्येंद्र सिंह ने इसकी जांच कराई। सत्यापन रिपोर्ट में सभी 23 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। 1इस पर बीते दिनों मंझनपुर बीआरसी के नौ और सिराथू बीआरसी के छह लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में केस दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा अर¨वद पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय निजाम का पूरा में तैनात शिवकुमार निवासी रायपुर उसरापुर कुंडा प्रतापगढ़ और प्राथमिक विद्यालय मीठेपुर सयारां में तैनात सतीश कुमार निवासी जलालुद्दीनपुर उर्फ गंगापार महापुरा बहरिया के खिलाफ सैनी कोतवाली में केस दर्ज कराया। शेष छह शिक्षकों पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
primary ka master | primarykamaster | updatemart | basic shiksha news | updatemarts | uptet | basic shiksha | primary ka master.com | primery ka master | basic news | up praimary ka master | basic shiksha |update uptet | updatemarts |uptet.mart | upupdatemarts

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts