68500 शिक्षक भर्ती: पर्यवेक्षक व परीक्षकों की सूची जल्द, अब तक सामने आए एक सौ प्रकरण

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि उच्च स्तरीय जांच समिति ने जिन सात पर्यवेक्षक व कॉपियों के मूल्यांकन में अनदेखी करने वाले परीक्षकों को चिन्हित किया है, उनकी सूची मांगी है। जल्द ही उन्हें शासन सूची भेजेगा, फिर शासनादेश के अनुरूप सभी पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सूची न मिलने से अब तक कार्रवाई लंबित है।

अब तक सामने आए एक सौ प्रकरण: शिक्षक भर्ती में कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन होना शेष है। इसके पहले अभ्यर्थियों के फेल व पास होने के करीब एक सौ प्रकरण ही सामने आए हैं। इनमें कुछ अभ्यर्थी कॉपी पर फेल होकर भी चयनित हो गए हैं तो बाकी रिजल्ट में फेल होकर चयन से दूर हैं। अफसरों का कहना है कि यह गड़बड़ी कोडिंग व अन्य स्तर पर चूक होने से हुई है, किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और न ही किसी को जानबूझकर फेल या पास किया।