जांच में अभ्यर्थियों का नहीं होगा नुकसान: अनुपमा

कुशीनगर : प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त विभाग की राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल के कुशीनगर पहुंचने पर शुक्रवार की देर शाम कसया लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं व विभागीय अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
देर से पहुंचने के कारण शाम को मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को स्थगित कर दी गई, पर वे शनिवार को कुशीनगर में लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगी। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत करते हुए राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के लिए स्वर्णिम काल चल रहा है। प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता के लिए लगातार कार्य कर रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि 68500 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों की मांग पर ही जांच की जा रही है। इस जांच में किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि शिक्षामित्रों का किसी प्रकार का बकाया नहीं रहने दिया जाएगा। शिक्षा मित्रों को ही मौका देने के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लगातार चल रही है। शीघ्र ही यह विभाग नए कलेवर में दिखेगा। शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने विभाग के राज्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जेपी शाही, डा. जितेंद्र प्रताप राव, सुमित त्रिपाठी, अवधेश ¨सह, पुण्य प्रकाश तिवारी, राधेश्याम गोंड, विजय शुक्ल, कृष्ण कुमार जायसवाल, रजनीश तिवारी, अमरचंद हिन्दुस्तानी, अमरेश ¨सह आदि उपस्थित रहे।