हसनपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव जयतोली निवासी शिक्षामित्र प्रेमकुमार
की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया मोड़ आ गया है। पीएम
रिपोर्ट में शिक्षामित्र की मौत दम घुटने से होने की बात सामने आई है। इस
पर पुलिस ने हत्या का छोर तलाशना शुरू कर दिया है।
29 अक्टूबर की रात को शिक्षामित्र का शव उसी के घर में दूसरी मंजिल पर पंखे पर फांसी से झूलता मिला। पुलिस ने उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें उसके दो एटीएम के पासवर्ड एवं संपत्ति पत्नी के नाम किए जाने की बात लिखी थी। हालांकि सुसाइड नोट में हत्या करने का कारण नहीं लिखा था। पुलिस ने मामला खुदकशी का मानते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात सामने आने पर पुलिस का माथा ठनक गया।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्या का छोर तलाशने में लग गई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर मृतक शिक्षामित्र प्रेम कुमार के भाई चंद्रपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर गला घोटकर भाई की हत्या किए जाने का आरोप उसकी पत्नी व साथियों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक संजय प्रताप ¨सह ने शिक्षामित्र के भाई की ओर से तहरीर मिलने की बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुल मिलाकर लोगों की निगाहें शिक्षामित्र की मौत के खुलासे पर टिकी हैं।
29 अक्टूबर की रात को शिक्षामित्र का शव उसी के घर में दूसरी मंजिल पर पंखे पर फांसी से झूलता मिला। पुलिस ने उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें उसके दो एटीएम के पासवर्ड एवं संपत्ति पत्नी के नाम किए जाने की बात लिखी थी। हालांकि सुसाइड नोट में हत्या करने का कारण नहीं लिखा था। पुलिस ने मामला खुदकशी का मानते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात सामने आने पर पुलिस का माथा ठनक गया।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्या का छोर तलाशने में लग गई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर मृतक शिक्षामित्र प्रेम कुमार के भाई चंद्रपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर गला घोटकर भाई की हत्या किए जाने का आरोप उसकी पत्नी व साथियों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक संजय प्रताप ¨सह ने शिक्षामित्र के भाई की ओर से तहरीर मिलने की बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुल मिलाकर लोगों की निगाहें शिक्षामित्र की मौत के खुलासे पर टिकी हैं।