निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक

बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारी रामसनेहीघाट अजीत ¨सह ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।
उच्च प्राथमिक स्कूल हकामी में शिक्षक राजू अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बाजपुर में सवा दो बजे अनुदेशक कृष्ण मुरारी अनुपस्थित रहे। जबकि प्राथमिक विद्यालय चिरैन्धा दो बजकर 45 मिनट पर बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय पूरे तिलक में बच्चों को समय से पूर्व छोड़ दिया गया था। प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर में उपस्थित बच्चों से अधिक मिड डे मील में दर्शाया गया था। प्राथमिक विद्यालय कोटवा सड़क दो में सवा दो बजे बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय. भरहेमऊ दो बजकर 10 मिनट पर बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय. चौरी में एक शिक्षामित्र जगप्रसाद उपस्थित मिले। जबकि, अंकिता श्रीवास्तव शिक्षिका एवं विभा ¨सह शिक्षा मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय बिल्हौर में शिक्षामित्र नीरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में टिकरा बाजार से जय मां ज्वाला मुखी, श्री रघुराज प्रताप स्मारक विद्यालय मेंडुआ, एवं बाबा सहजराम स्मारक शिक्षण संस्थान दुल्लापुर बिना मान्यता के चल रहे थे। जिन्हें बंद करने का नोटिस जारी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।