सेवापुस्तिका बनाने में अवैध वसूली का आरोप

श्रावस्ती: बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों की सेवापुस्तिका बनाने में अवैध वसूली शुरू हुई है। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दल श्रृंगार ने इसकी शिकायत डीएम से की है। उनका कहना है कि धनाभाव के चलते कुछ नवनियुक्त शिक्षक पत्‍‌नी के जेवर गिरवी रखकर लिपिक की मांगे पूरी करने को विवश हैं।

शिक्षक नेता का आरोप है कि 68500 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत इकौना शिक्षा क्षेत्र में तैनात शिक्षकों से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक वसूली कर रहा है। यह वसूली सेवापुस्तिका बनाने के नाम पर की जा रही है। उनका आरोप है कि संबंधित लिपिक सात शिक्षकों से दो-दो हजार रुपये वसूल चुका है। अन्य शिक्षकों पर भी पैसे देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इनमें कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो पूर्व में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे। धनाभाव के चलते पत्‍‌नी के जेवर गिरवी रखकर लिपिक की मांग पूरी की रही है। शिक्षक नेता का दावा है कि पैसे वसूलने के लिए लिपिक की ओर से की गई वार्ता की ऑडियो रिकॉर्डिग उनके पास मौजूद है।


इस संबंध में बीएसए ओमकार राणा का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।