उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों को
सहायक शिक्षकों के तौर पर किए समायोजन को निरस्त करने के फैसले को लेकर
शिक्षामित्रों ने अब सुधारात्मक याचिका दायर की गई है। गत 31 जनवरी को
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी।
मालूम हो कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में
शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षकों के तौर पर किए गए समायोजन को निरस्त कर
दिया था। इसके बाद शिक्षामित्रों और केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिकाएं
दायर की थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर
दिया था। लिहाजा शिक्षामित्रों ने आखिरी कानूनी विकल्प के तौर पर
सुधारात्मक याचिका दायर की है।