बीएसए ने की पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त

अमेठी : परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर 16448 की भर्ती में काउंसिलिंग कराने वाले पांच शिक्षकों के अभिलेख फर्जी मिलने पर बर्खास्त कर दिया गया है।

सिंहपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर में तैनात रामदेव, बाजारशुकुल के तेदुआ खास में तैनात नयन कुमार व किसनी में तैनात अखिलेश कुमार यादव, जामों के पूरे परमेश्वरी में तैनात सरोज कुमार भारती व भादर के भदाव में तैनात अखिलेश कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र बर्खास्त कर दिया है। बीएसए ने बताया कि उक्त शिक्षकों का शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी पाया गया, जिसके बाद सभी शिक्षकों को कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने पक्ष रखने के लिए कहा गया। बार-बार कहने के बावजूद कार्यालय में अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचने पर बीएसए ने गृह जनपद को अंतिम सूचना भेजकर अवगत कराया। इसके बाद भी नहीं हाजिर होने पर बीएसए ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। बीएसए ने बताया कि अभी चार और शिक्षकों के अभिलेख फर्जी पाये गए है, जिनकी जांच चल रही है।

-बीएसए के निरीक्षण में कई प्राथमिक विद्यालय मिले बंद

मुसाफि रखाना : शुक्रवार की सुबह बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने क्षेत्र के चकबहेर गाव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहा तैनात शिक्षक उग्रसेन यादव एवं दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। पूरे दलई में सहायक अध्यापक देवकुमार व नीलम अनुपस्थित मिले। गंगेरवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक कुलदीप सिंह को देर से अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए दोषी पाया गया। अढ़नपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक शैलेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। नेवादा प्राथमिक विद्यालय में उग्रसेन यादव अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालयों के बंद होने व निर्धारित समय पर वार्षिक परीक्षा न कराने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के संकेत बीएसए ने देते हुए बीईओ मुसाफि रखाना को नियमित स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।