मित्रो सिद्धार्थ नगर टीम द्वारा उच्च न्यायालय खण्ड पीठ में
124 शिक्षा मित्रों के सम्बंधित दिनाँक 23 मई 2018 के सिंगल बेंच के आदेश
के विरुद्ध दिनाँक 04-10-2018 को टीम द्वारा स्पेशल अपील संख्या 552/2018
लखनऊ
उच्च न्यायायल के डबल बेंच में दाखिल किया गया जिसकी पहली सुनवाई
दिनाँक 08-10-2018 कोर्ट नम्बर 5 में माननीय न्यायधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा
एवं श्री राजन राय जी की बेंच में होनी थी किन्तु श्री देवेंद्र कुमार
अरोड़ा जी का नॉमिनेशन न होने के कारण उसे अन्य बेंच में स्थानांतरित कर
दिया गया जिसके बाद अपना केस पुनः दिनाँक 02-11-2018 को सुनवाई हेतु कोर्ट
नंबर 03 में लगी जिसमे कोर्ट ने मामले को दीपावली बाद सुनने का आदेश पारित
किया मित्रो यहाँ सुनवाई के बाद ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक जाने की
प्रक्रिया पूर्ण होगी आप लोग धैय रखे लड़ाई जारी रहेगी जब तक हमारा खोया हुआ
मान सम्मान वापस नही मिल जाता है।