68500 परीक्षा पुनर्मूल्यांकन में परीक्षक कसौटी पर, क्योंकि घट सकते हैं अंक

दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन में चंद अंकों से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को निराशा भी हाथ लग सकती है, क्योंकि दोबारा मूल्यांकन शासनादेश के तहत होने पर कटिंग व ओवरराइटिंग आदि मामलों में अंक न दिए जाने का प्रावधान हैं। जो अभ्यर्थी पहले ऐसे प्रकरणों में अंक पा चुके हैं, उनके भी अंक घट सकते हैं।