दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन में चंद अंकों से बाहर होने वाले
अभ्यर्थियों को निराशा भी हाथ लग सकती है, क्योंकि दोबारा मूल्यांकन
शासनादेश के तहत होने पर कटिंग व ओवरराइटिंग आदि मामलों में अंक न दिए जाने
का प्रावधान हैं। जो अभ्यर्थी पहले ऐसे प्रकरणों में अंक पा चुके हैं,
उनके भी अंक घट सकते हैं।