शासन ने सत्र 2021-22 में बीएड पाठ्यक्रम के अलावा महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय की पढ़ाई शुरू करने तथा नए महाविद्यालय खोले जाने से संबंधित प्रस्तावों के निस्तारण की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) एवं संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 अप्रैल तक किया जा सकेगा। पहले यह तिथि 15 जनवरी थी।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह की तरफ से जारी शासनादेश के अनुसार नए पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय में एनओसी प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर 15 अप्रैल, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराए जाने की अंतिम तिथि पांच फरवरी से बढ़ाकर 30 अप्रैल तथा एनओसी ऑनलाइन जारी किए जाने की तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 10 मई 2021 कर दी गई है।
इसी तरह महाविद्यालयों की जांच के लिए निरीक्षण मंडल के गठन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल से बढ़ा कर 20 मई, निरीक्षण मंडल द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर पांच जून, विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता ऑनलाइन दिए जाने की अंतिम तिथि 10 मई से बढ़ाकर 15 मई, शासन में अपील करने की अंतिम तिथि 20 मई से बढ़ाकर 30 जून तथा शासन स्तर पर अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 10 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई 2021 कर दी गई है।
0 Comments