प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में पीसीएस-2020 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार गुरुवार को शुरू हो जाएगा। एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार साक्षात्कार चलेगा।
प्रथम सत्र का सुबह नौ और द्वितीय सत्र का साक्षात्कार दोपहर एक बजे शुरू होगा। प्रतिदिन 112 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। हर बोर्ड प्रतिदिन 16 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगा। भर्ती के 487 पदों के सापेक्ष 845 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। लोकसेवा आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2020 की मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद स्थित केंद्रों पर कराई। इस परीक्षा में 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि मुख्य परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को जारी किया गया। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक दस्तावेज लेकर आना होगा।
0 Comments