प्रयागराज : पिछले दिनों जितनी भी नियुक्तियां हुईं सभी शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। समय सीमा पांच अप्रैल निर्धारित की गई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि शिक्षकों की पोस्टिंग विद्यालय में पदस्थापन ब्लॉक स्तर पर अनिवार्य रूप से कराई जाए। जो शिक्षक दूसरे जनपद
से स्थानांतरित होकर आ रहे हैं, उन्हें भी मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण अपडेट कराना होगा। रिली¨वग और ज्वाइनिंग संबंधी कालम जरूर भर दें। बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि जिले में जितने शिक्षक आए हैं सभी का पंजीयन पोर्टल पर कराया जा रहा है। लागिन संबंधी समस्या 18 अप्रैल तक बनी रहेगी।
0 Comments