Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब बेसिक शिक्षकों व कर्मियों को वेतन वृद्धि और डीए जुड़वाने के लिए भी वित्त एवं लेखा अधिकारियों के चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति साथ ही इस नई तकनीकी से वेतन बिल बनाने में छुट्टियों का भी घालमेल भी होगा बंद

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को जल्द ही मानव सम्पदा पोर्टल के जरिए वेतन भुगतान किया जाएगा। समय-समय पर वेतन में होने वाली वृद्धि और महंगाई भत्ता जुड़वाने के लिए भी उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अनायास आफिसों का चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी। अभी इसकी शुरुआत सिर्फ लखनऊ में बख्शी का तालाब ब्लॉक में होने जा रही है।



स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षणोतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के बिल अभी ब्लॉक स्तर पर बनाए जाते हैं। इसके बाद जिला स्तर पर सत्यापन होता है। इसमें लंबा समय लगता है। वेतन वृद्धि और डीए जुड़वाने के लिए भी वित्त एवं लेखा अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे मुक्ति दिलाने के लिए ही नई व्यवस्था शुरू करने की कवायद चल रही है। अब वेतन बिल बनाने में छुट्टियों का भी घालमेल नहीं होगा। इसकी वजह यह कि शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति भी मानव संपदा पोर्टल के जरिए होती है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts